जाना पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने की छठ घाट की सफाई ….

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : छठ पर्व को ले कर लोगों ने घरों, प्रतिष्ठानों के साथ ही नदी व तालाबों के घाटों की सफाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सौकत रज़ा व ग्रामीणों की मदद से स्थानीय जिरायन नदी की साफ-सफाई व छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर सिढ़ीनुमा समतल बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण घाट की स्थिति बिगड़ जाती है। जिससे छठव्रती को परेशानी होती है। अभी तो घाट की साफ-सफाई किया जा रहा है। छठ पूजा होने पर सजावट के साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। सुरक्षा के इंतजाम स्थानीय पुलिस बल व ग्रामीण युवाओं की मदद से की जायेगी। मौके पर राजेश कुमार, वार्ड मेम्वर कैलाश पासवान, दिलीप कुमार, मधुकर जी, शंभू कुमार आदि लोग मौजूद थे।