जल-जीवन-हरियाली की योजनाओं को समय से पूरा कराएं : डीडीसी

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने डीआरडीए स्थित अपने कक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक की।
बैठक में आहर, पइन, तालाब, कुंआ के जीर्णाेद्धार, अतिक्रमण मुक्त करने, सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग, सोख्ता निर्माण, चेक डैम निर्माण, पौधरोपण, सौर उर्जा को प्रोत्साहन से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारियों को प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में सभी संबंधित विभागों से 26 अक्टूबर को प्रारंभ की गई योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय अवधि तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीएम ओम प्रकाश, सिविल सर्जन श्रीनाथ, वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।