जमुई शहर में जे पी ग्राण्ड होटल का शुभारंभ,रहेगी रेस्टोरेंट की भी सुविधा।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार )
शहर में एक से बढकर एक लग्जरी होटल का खुलना,बड़े शहरों के सूमार में आने का घोतक है।
शहर के स्टेशन रोड में जेनेक्स ब्रिज होटल के बाद सोमवार को संध्या 04:00 बजे के करीब एक और लग्जरी होटल का शुभारंभ जमुई के सिविल सर्जन श्याम मोहन दास तथा जमुई चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उद्धाटन किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन श्याम मोहन दास ने कहा कि लग्जरी होटल जमुई शहर को और समृद्ध बनाने में सहायक होगा।क्योंकि जिस तरह से जमुई शहर का विकास तीव्र गति से हो रहा है उसकी परख शहरों में बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं बहुमंजिली इमारतों से होती है। वहीं चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी ने कहा कि इस प्रकार के होटल एवं रेस्टोरेंट की आवश्यकता जमुई शहर को थी।जिसको आज शहर के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जवाहर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भव्य उद्धाटन कराकर शहर के लोगों को समर्पित किया गया है ताकि बाहर से आये अतिथियों को सुबिधा प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर शहर के नामचीन हड्डी रोग विशेषज्ञ सह होटल के संस्थापक डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस होटल में 17 कमरों को तीन कैटिगरी में रखा गया है ताकि यहाँ ठहरने वालों को हर सम्भव सुविधा और बेहतर गुणवत्ता के साथ रैस्टोरेंट की भी व्यवस्था की गयी है। वहीं जे पी ग्राण्ड होटल की बाहरी सजावट के साथ ही आंतरिक डिजाइन भी काफी सुन्दर और आकर्षक है और हर कमरों को अलग-अलग लुक में डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि होटल का कंसेप्ट के लिए दिल्ली में पदस्थापित अपने बड़े बेटे डाक्टर नितेश,व अंचल जमुई सदर अस्पताल में पदस्थापित डाक्टर मनीषी अनंत को श्रेय दिया ।
उक्त अवसर पर जिला विधिक संध के अध्यक्ष शर्मा चन्द्रेश्वर उपाध्याय,वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र प्रसाद सिंह,शिशिर दुबे,समाजसेवी भाबानन्द,राजद नेता शौकत अली,समाजसेवी बल्ला भालोटिया,चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह,संतोष सिंह,डॉ ललित कुमार सिंह,डॉ ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ,डॉo अंजनी कुमार सिन्हा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।