जमुई के सतगामा स्थित बम बम ट्रेवल्स के पास से चोरी के इंजन से ट्रैक्टर का डाला चुरा रहे दो चोर गिरफ्तार, तीन हुए फरार

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) : मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बाईपास के पास दो चोर को रात्रि गस्ती कर रहे मलयपुर थाना के एसआई शिवजी सिंह और मलयपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार बिहार पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया हैं, हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर तीन चोर फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार चोरों की पहचान नवीन कुमार उम्र 20 पिता रणवीर राम जो सतगामा निवासी चरित्र राम का नाती है,दूसरा अभिषेक कुमार उम्र 19 पिता जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव साकिन सतगामा निवासी हैं।जब इनलोगों से पुलिस ने भाग गये चोरों के बारे में पूछा तो उन्होंने उनका नाम विक्की यादव पिता चंद्रिका यादव,सूरज राम उर्फ सूर्या भाई पिता बबन राम,रोहित कुमार पिता सुनील राम सभी साकिन सतगामा थाना जमुई का बताया है।ट्रैक्टर डाला मालिक खैरमा निवासी श्रवन कुमार साह ने बताया कि वो भाड़े के मकान ब्रजेश कुमार पिता उपेंद्र साह के मकान सतगामा स्थित भोला नगर में सोये थे 3:00 बजे सुबह पेशाब करने उठे तो घर के बाहर। अचानक किसी गाड़ी के स्टार्ट होने की आवाज सुनी खिड़की से देखा तो कुछ लोग एक सोनालिका ट्रैक्टर के इंजन से हमारे घर के सामने खड़े ट्रैक्टर के डाले को अपने इंजन में जोड़ कर ले जा रहे थे। हल्ला करने से चोर डाला को ले कर भागने लगे, मेरा आवाज सुनकर मेरे भाई के लड़का उठ कर आया तब मैने अपने भाई के लड़के के साथ बाइक से उनके पीछे चोर चोर कहते उनके पीछे दौड़ने लगे । और घर के मोटरसाइकिल से तेजी से पीछा कर ट्रैक्टर से आगे बढ़कर हल्ला करने लगा तभी पत्नेश्वर चौक पर मलयपुर थाना की गस्ती गाड़ी ने उनका पीछा किया । ट्रैक्टर चला रहे चालक ने जान मारने की नियत से ट्रैक्टर को हमलोगों के पैरों के ऊपर चढ़ाते हुए आगे भाग निकला था।जिससे मैं और मेरा भतीजा जितेंद्र साह पिता भीम साह बुरी तरह से घायल हो गये और दोनों का पैर टूट गया। मलयपुर थाना के एसआई शिव कुमार सिंह तुरंत थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को इसकी सूचना दी मौके पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार भी पहुंच गए और दोनों ने मिलकर तुरंत खदेड़ते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आये वही बाकी चोर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए हीरो होंडा के स्प्लेंडर प्लस को भी शिव कुमार सिंह ने जप्त कर थाना ले आये ।
मलयपुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया हैं,तीन नामजद आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जल्द ही सभी पुलिस के गिरफ्त में होगें।दो डाला में बैठे चोर और एक बाइक चला कर भाग रहे चोर की तलाश की जा रही है। मलयपुर पुलिस द्वारा सोनलिका 2018मॉडल इंजन एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल तीन मोबाइल चोरी किया गया डाला जब्त किया गया जिसे एक बड़ी कामयाबी के रुप में देखा जा रहा है।