जनादेश न्यूज की तरफ से लालबहादुर शास्त्री को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे) : स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं पुण्यतिथि पर जनादेश न्यूज परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर लालबहादुर शास्त्री जी को याद किया गया। साथ ही इस बात के लिए अफसोस जताया गया कि लोगों ने उस लाल बहादुर शास्त्री जी को भुला दिया जिन्होंने अपने जीवन का क्षण क्षण देश को समर्पित कर दिया था तथा जिन्होंने “जय जवान जय किसान ” का नारा दिया। इसी नारे को बाद में बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने “जय जवान जय किसान और जय विज्ञान” का नारा दिया था। जब पाकिस्तान के साथ युद्ध हो रहा था तो शास्त्री जी ने ही “मरो नहीं मारो” का उत्साहवर्धक नारा दिया था। इसके बाद सेनाध्यक्ष मेजर जनरल सिंह और हरी सिंह के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान की जमीन पर भारत को कब्जा दिलाया था । जिसे देखकर अमेरिका भी दंग रह गया था और उसने दोनों देशों से युद्ध विराम के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद दोनों देश के नेताओं को ताशकंद बुलाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता भी हुआ । लेकिन उसी रात रहस्यमय तरीक़े से शास्त्री जी की मौत हो गई। लेकिन शास्त्री जी की अमर कीर्ति को एक राष्ट्र भक्त कभी भी नहीं भूल सकता।