जदयू के मुख्य प्रवक्ता के पद पर नीरज कुमार का मनोनयन न्याय संगत -प्रो दिनेश चंद्र

मोतिहारी
जनादेश न्यूज़ पूर्वी चंपारण
पुर्वी चम्पारण:-जिला मुख्य प्रवक्ता जदयू पूर्वी चंपारण के प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र प्रसाद ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार को प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता बनाए जाने का स्वागत किया है। जिला मुख्य प्रवक्ता प्रोफ़ेसर श्री प्रसाद ने कहा है कि नीरज कुमार के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनके मुख्य प्रवक्ता बनने से विरोधी दल के लोगों की बोलती बंद हो जाएगी। विपक्ष के लोग सिर्फ अनर्गल बयान बाजी का सहारा लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार को बदनाम करने का प्रयास करते रहे हैं। ऐसे समय में प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता के पद पर नीरज कुमार का मनोनयन न्याय संगत है। बिहार सरकार की योजनाओं के विरोध में बोलने वाले को श्री कुमार मुंहतोड़ जवाब देकर बिहार सरकार की उपलब्धियों और जनता दल यूनाइटेड के संगठन को बेहतर ढंग से प्रचारित व प्रसारित करेंगे। मुख्य जिला प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्व को साधुवाद दिया है एवं आभार व्यक्त किया है।