चाइल्ड लाईन एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) आदर्श कन्या मध्य विधालय झाझा में बाल अधिकार सप्ताह के पूर्व संध्या पर चाइल्ड लाईन एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा पेन्टिंग कराया गया । बच्चों के साथ बैठक कर चाइल्ड लाईन के 1098 , बाल अधिकार, बच्चों के चार अघिकार एवं बाल दिवस पर समग्र सेवा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा विस्तृत रूप चर्चा किया गया है । यह कार्यक्रम 13/11/2019 से शुभारम्भ कर 20/11/2019 तक अन्य – अन्य जगहों पर मनाया जाएगा । यह कार्यक्रम 14/11/2019 को जमुई के सभी C. E. C. सेन्टर पर, ओर 15/11/2019 को किसान भवन सोनो में किया जाएगा । 16/11/2019 को रेलवे परिसर झाझा, 17/11/2019 को जमुई एवं झाझा में रेलवे सुरक्षा बल के साथ किया जाएगा । वहीं 18/11/2019 को चकाई प्रखंड में ओर 19/11/2019 को AWE झाझा एवं जमुई में किया जाना है । ओर 20/11/2019 को जमुई हाई स्कूल + 2 में बाल अधिकार पर संगोष्ठी का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । कार्यक्रम में करण कुमार, मनीमाला जी, रूपा कुमारी, अनिता देवी, चंद्रशेखर जी के द्वारा बाल अधिकार पर चर्चा किया गया अंत में अध्यक्ष के द्वारा बाल अधिकार एवं बाल दिवस पर चर्चा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।