घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए खैरा अंचल निरीक्षक नजीम अख्तर, गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम अपने साथ ले गयी पटना

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) : पटना से आयी निगरानी टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब खैरा बाजार स्थित सीआइ के आवासीय कार्यालय से अंचल निरीक्षक को उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह रायपुरा निवासी नवीन कुमार यादव से दाखिल-खारिज के नाम पर रुपये ले रहे थे । पटना से आई निगरानी की टीम का नेतृत्व डीएसपी एसके मौजार कर रहे थे। जबकि टीम में राजेन्द्र प्रसाद, विद्यांचल प्रसाद, एमके जायसवाल तथा प्रेम कुमार चौहान शामिल थे। डीएसपी ने जमुई परिसदन में बताया कि भू-स्वामी नवीन कुमार यादव द्वारा दाखिल-खारिज के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी आलोक में निगरानी टीम जांच पड़ताल करने के लिए बुधवार से ही खैरा आई हुई थी। आरोप सत्यापित होते ही टीम ने अंचल निरीक्षक को रंगेहाथ दबोचने की बिसात बिछाई जिसमे अंचल निरीक्षक दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों फंस गये उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । निगरानी की 9 सदस्यीय टीम दो वाहनों पर सवार होकर आई थी। जानकारी के अनुसार अंचल निरीक्षक शेखपुरा के रहने वाले है निगरानी टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम उनके गांव स्थित पैतृक निवास की भी जांच-पड़ताल करने जाएगी ताकी यह पता लगाया जा सके की उसने आय से अधिक संपत्ति तो अर्जित नहीं की है । इधर, अंचल निरीक्षक की गिरफ्तारी की चर्चा खैरा इलाके में आग की तरह फैल गई। चर्चा है कि नजीम अख्तर दाखिल-खारिज सहित अन्य कार्य के नाम पर लोगों से पैसा खूब वसूला करता था। कई लोग इसके कारनामे से परेशान थे। निगरानी के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे लोग अंचल निरीक्षक नजीम अख्तर को गिरफ्तार करने उसके आवासीय कार्यालय पर पहुंचे तो वे अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने पे उतर आए । हालांकि बाद में धावा दल के पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाई के लिए अपने साथ पटना ले गयी ।