गृह जिला नालंदा में बोले नीतीश-कोई इधर उधर करना चाहता हो तो संभल कर रहिएगा

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
: अपने गृह जिला नालंदा में आज की चुनावी सभा की शुरुआत अस्थावां विधानसभा से की। भाषण का पैटर्न थोड़ा बदला नजर आया। अपनी उपलब्धियों की चर्चा तो खूब की, लेकिन विरोधी पर उतने हमलावर नजर नहीं आए, जबकि नीतीश कुमार अपनी हर सभा में काम गिनाना और विरोधी पर निशाना साधना जारी रखते हैं। बोले, मैं इस धरती को नमन करना चाहता हूं, हमने बिहार को नई ऊंचाई पर पहंचाई। मौका दीजिएगा तो आगे और भी काम करेंगे।
कहा, हमलोग सबके उत्थान का काम करते रहे हैं। पूरे बिहार में घूम-घूम कर काम की समीक्षा करते रहे हैं। सरकार बन जाएगी तो यहां आएंगे और सबकी समस्या सुनेंगे। बोले, इस बार एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाईएगा। कोई इधर-उधर, बायां-दायां करना चाहता हो तो उससे सम्भल कर रहिएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल-पुलिया सबके क्षेत्र में काम कर के दिखाया। कहा, अब कई गांवों को जोड़ कर सड़कों का जाल बिछाएंगे। बिजली की स्थिति में सुधार के मामले में हमने जो कहा था, वह कर के दिखाया। अब मौका मिला तो खेतों के लिए बिजली कनेक्शन पर काम करेंगे।