गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया उस्ताद प्रतियोगिता का आयोजन, शामिल हुए 1128 प्रतिभागी

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(ब्यूरो अजीत कुमार/उपेन्द्र तिवारी ) : विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीस अक्टूबर रविवार को उस्ताद प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। तीन केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 1128 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें शामिल सभी प्रतिभागी जिले के 128 माध्यमिक विद्यालयों से चयनित किए गए थे और उनका चयन संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा ही किया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु के अनुसार इन प्रतिभागियों के परिणाम के आधार पर स्कूलों का वर्गीकरण किया जाएगा।
इस संबंध में श्री हिमांशु ने बताया कि जिले भर के 128 माध्यमिक विद्यालयों से नवम एवं दशम वर्ग के पांच-पांच टॉप विद्यार्थियों का संबंधित प्रभारियों द्वारा चयन कर सूची तैयार की गई थी। उक्त सूची में शामिल 1250 सौ बच्चों को परीक्षा में भाग लेना था। लेकिन कुल 1128 बच्चे ही इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। उस्ताद प्रतियोगिता का परिणाम अगले एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में सिलेबस के आधार पर अप्रैल से लेकर सितंबर तक हुई पढ़ाई के आधार पर प्रश्न पूछे गए थे। आकांक्षी जिला फेलोशिप समीर के अनुसार उस्ताद प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की सोच है और यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसके माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यालयों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा कायम कर विद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में अपग्रेड करने की कोशिश होगी। उन्होंने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई स्थित परीक्षा केंद्र पर नौवीं के 185 छात्र उपस्थित हुए जबकि 23 अनुपस्थित तथा दशम वर्ग के 176 छात्र उपस्थित जबकि 26 छात्र अनुपस्थित थे। इसी प्रकार प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय जमुई स्थित केंद्र पर नवम वर्ग के 157 तथा दशम वर्ग के 163 छात्र उपस्थित हुए जबकि क्रमश: 13 और 7 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार स्थित परीक्षा केंद्र पर नवम वर्ग के 223 प्रतिभागी उपस्थित तथा 37 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे और दशम वर्ग के 224 प्रतिभागी उपस्थित तथा 17 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे।