गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर मधुमक्खी के आतंक से परेशान हैं क्षेत्र के रेल यात्री

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार) रेलवे स्टेशन के निकास द्वार समीप मधुमक्खियों के छत्ते इलाके के रेल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। बताते चलें कि इन दिनों गिद्धौर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर मधुमक्खी के छते लगे हुए हैं। जिसके कारण रेल यात्रियों को प्लेटफार्म आने जाने के क्रम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मधुमक्खी के काटने की संभावना हमेशा बनी रहती है। मधुमक्खी के काटे जाने के डर से रेलयात्री दूसरे रास्ते से स्टेशन परिसर में प्रवेश करने के लिए विवश हैं। लेकिन आम रेलयात्रियों की परेशानी से निजात दिलाने को लेकर गिद्धौर स्टेशन प्रबंधन उदासीन बना हुआ है। स्टेशन परिसर में इस समस्या से परेशान रेल यात्री प्रमोद कुमार,सुनील सिंह,पंकज कुमार,सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार,सुमन सौरभ सहित कई रेल यात्री ने बताया की स्टेशन से निकलने एवं स्टेशन प्रवेश करने के क्रम में मधुमक्खी के उड़ने से हम लोगों को मधुमक्खी के काट लेने का हमेशा डर लगा रहता है। क्योंकि कुछ रेल यात्री को मधुमक्खी द्वारा काट भी लिया गया। लेकिन स्टेशन प्रबंधन द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को हटाने के लिए कोई ठोस पहल नही किया जा रहा है।
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इधर इस समस्या के निदान को लेकर स्टेशन प्रबंधक रंजित कुमार ने कहा है कि जल्द ही मधुमक्खी के छते को हटवा दिया जाएगा।