गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर भौराटाँड़ मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो वाहन पलटा दुर्घटना में 06 लोग हुए घायल  अस्पताल में भर्ती

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) : थाना क्षेत्र के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले भौराटाँड़ मोड़ के समीप एक ऑटो वाहन के पलटने से उस पर सवार 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के साहेबगंज दियारा गांव निवासी पूजा देवी पति हीरा सिंह, एवं उनके देवर मालिक कुमार पिता योगेश सिंह, एवं लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले पथुआ गांव निवासी बिनोद भगत पत्नी आशा देवी, हीरालाल भगत पत्नी मीना देवी
आपस मे रिश्तेदार हैं, सभी अपने बच्चे का मुंडन करवाने अपने ही नए टेम्पो वाहन से झारखंड राज्य के देवघर जा रहे थे कि इसी क्रम में
गिद्धौर थाना क्षेत्र के भौराटाँड़ गांव के निकट उक्त टेम्पो वाहन के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. व उक्त टेम्पो वाहन सड़क किनारे जा पलटा। इस घटना में बिनोद भगत गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं अन्य 05 लोगों को भी जहां तहां चोटें आई जिसका स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्घटना को लेकर छानबीन जारी है।