गरीबी ने ली एक महिला की जान

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज सिंह) : गरीबी ने एक महिला की जान ले ली। घटना के विषय में कहा जाता है कि बिचला कटौना में कई दिनों से बारिश से भींग रही एक महिला ने आखिरकार शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया। मृत महिला पूजा देवी( 29) बजरंगी शर्मा की पत्नी थी। ग्रामीणों की मानें तो महिला की मौत का वजह बीमारी तो था ही, लेकिन वह बीमार महिला घर पर दुरुस्त छत नहीं होने के कारण पिछले कई दिनों से बारिश में भींग रही थी। ग्रामीण बताते हैं कि महिला अत्यधिक गरीब परिवार से थी। एक सप्ताह पहले उसने सदर अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। समय के पूर्व बच्चा होने पर पैसे के अभाव में उसे उचित चिकित्सा नहीं मिल पायी और वह घर आ गई। फिर दोबारा तबीयत खराब होने पर उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां शरीर में खून की कमी होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया था। आर्थिक तंगी के कारण ऐसी परिस्थिति में बीमार महिला को घर ले आया गया। इधर प्लास्टिक के नीचे रह रहा पूरा परिवार बारिश के पानी में लगातार भीगता रहा। आखिरकार शनिवार की देर रात बीमार महिला की मौत हो गई। परिवार वालों की मानें तो मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया है। उस परिवार को प्रधानमंत्री आवास बहुत पहले मिलना चाहिए था। किंतु आज तक उसे आवास मुहैया नहीं हो सका। बरहट वीडियो अंजेश कुमार मृतक महिला के घर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बताया कि परिवार के मुखिया को इंदिरा आवास मिलना चाहिए था। एक ही राशन कार्ड होने की वजह से पूर्व में ही परिवार के मुखिया वासुदेव शर्मा का नाम इंदिरा आवास सूची में डाला गया था। सूची प्रकाशित होते ही प्राथमिकता के आधार पर उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद उन्होंने परिवार की स्थिति को देखकर ,एमओ को कहकर तत्काल राशन की व्यवस्था करवाने को कहा है। इधर कटौना पंचायत के मुखिया नारायण मंडल ने कबीर अन्त्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये सहायता उपलब्ध कराई है तथा श्राद्ध कर्म के लिए कुछ मुखिया फंड से भी सहायता की बात कही है।