खैरा के ऐतिहासिक मैदान में हुआ एकदिवसीय शिविर का आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
जमुई( ब्यूरो अजीत कुमार/ कुंज बिहारी ) : बुधवार को खैरा के ऐतिहासिक मैदान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ जिले के कई अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।  इसके बाद जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से विभिन्न समस्याओं का निष्पादन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कौशल विकास के दर्जनभर बच्चे एवं बच्चियों , जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया था, को प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में खुशबू कुमारी, पूजा सिंह , सर्विसिंग गुलशन,  गुड़िया, अक्षय कुमार , प्रीति कुमारी, रिमझिम कुमारी, काजल कुमारी, बलवीर सिंह , शीलू कुमारी के नाम शामिल हैं। इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए 19 भूमिहीनों को मकान बनाने के लिए जमीन का पर्चा एवं रसीद दिया गया।  इन लाभार्थियों में मुख्य रूप से धनेश्वरी देवी, बैजानती देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी आदि के नाम हैं। उसके बाद जिला पदाधिकारी श्री श्री कुमार ने मैदान में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया । इस मैदान में मुख्य रूप से राजस्व विभाग, जन शिकायत कोषांग बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मध्यान भोजन उत्पाद विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आधार कार्ड , आयुष्मान भारत, गव्य विकास, पशु स्वास्थ्य निबंधन परामर्श केंद्र आदि का स्टॉल लगाया गया है। जिला पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी स्थानों पर जाकर विभागीय पदाधिकारियों से यह जानकारी लिया किस विभाग में शिकायत से संबंधित कितना आवेदन आया है। उसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से कहा कि अधिक से अधिक शिकायतों का निष्पादन शीघ्रता पूर्वक करें।  इस दौरान खैरा की मनोरमा देवी ने जिला पदाधिकारी से कहा कि वह मध्य विद्यालय खैरा में रसोईया का काम करती थी। अब वह सेवानिवृत्त हो गई हैं। लेकिन मेरा पांच छह माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। उस पर उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इनका भुगतान शीघ्रता पूर्वक कर दें। मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में राजस्व विभाग में 36 आवेदन आए लेकिन एक का भी निष्पादन नहीं किया गया। आपूर्ति विभाग में 271 आवेदन आए जबकि बाल विकास परियोजना में एक भी आवेदन नहीं आया । शिक्षा विभाग में 4 आवेदन , लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 2 आवेदन आए। लोहिया स्वच्छ बिहार में  12 आवेदन आए जिसका निष्पादन तत्काल कर दिया गया। कृषि विभाग में एक भी आवेदन नहीं आया। मनरेगा में 21 आवेदन आए जिसमें सभी का निष्पादन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में 155 आवेदन आया जिसमें एक का भी निष्पादन नहीं किया गया। सांख्यिकी विभाग में 2 आवेदन आए निष्पादन एक भी नहीं हुआ ।  इस शिविर में उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर , डीएफओ  संजीव कुमार, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रमुख रेनू देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अब तुल्य कुमारआर्य,  अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी करुणा कुमारी , कृषि पदाधिकारी दिनेश झा दर्जनभर पदाधिकारी एवं इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे।