क्रांति दिवस के मौके पर क्षेत्र के वीर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजली

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
वारसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट
वारसलीगंज : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगी। लिखा हुआ सिलापट जिस पर प्रखंड के 55 सेनानियों का नाम दर्ज है। प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा हुआ है। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, तथा पत्रकारों द्वारा देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर सेनानियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के 55 वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। जिसे देश के तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा जेल में डालकर विभिन्न प्रकार की यातनाएं दी गई थी। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव और बाजार के 55 सेनानियों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए देशभर में चल रहे आंदोलन से आंदोलित होकर 1939 और 1942 के देशव्यापी आंदोलनों में बढ़ चढ़कर भाग लिया था। जिस कारण इन सेनानियों को अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा तरह-तरह की यातनाएं देकर जेल में डाल दिया गया था। देश को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद देश की सरकार के द्वारा देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर देशवासियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देते हुए सम्मानित किया गया था। देश को आजादी मिलने के 72 वर्ष बाद भी सरकार के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा वारिसलीगंज के इन सेनानियों की सुधि नहीं ली गई। अंत में 2019 में प्रखंड के सामाजिक बुद्धिजीवियों स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड परिसर में क्षेत्र के सभी सेनानियों का नाम लिखा सिलापट लगवाया गया था। जहां क्रांति दिवस के मौके पर प्रति वर्ष क्षेत्रवासियों के द्वारा स्वाधीनता आंदोलन बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले वीर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती रही है। मौके पर, थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद तिवारी, मुखिया राजकुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार, पेट्रोल पंप संचालक अरुण जय मेहता, सुरेंद्र यादव, पप्पू चौधरी, पत्रकार अशोक कुमार, उमाशंकर पाठक, सुजीत कुमार, अभय कुमार गुड्डू, मिथिलेश कुमार आदि के द्वारा शाम छह बजे सिलापट लगे स्थान को कैंडल से सजाकर उपस्थित लोगों द्वारा देश के वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।