कोविड केयर सेंटर में फिर दो लोगों की कोरोना से हुई मौत सेंटर में दो दिनों में चार की हो चुकी है मौत

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिला में कोविड का कहर लगातार जारी है। एक तरफ जहां इससे संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। वहीं इस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या थम नहीं रही है। हलांकि जिला प्रशासन इस महामारी से बचाव को लेकर अपनी तरफ से हर उपाय करने की जुगाड में लगी है। सोमवार की सुबह शहर के गिरिहिंडा स्थित कोविड केयर सेंटर में फिर दो इलाजरत संक्रमितों की मौत हो गई। मालूम हो कि रविवार को भी इस केन्द्र में इलाजरत दो महिला संक्रमितों की मौत हो गई थी। जिसमे एक बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार की चाची शामिल थी।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि सोमवार को इस सेंटर में भर्ती शहर के बुधौली मुहल्ला निवासी जानकी साव के 52 वर्षीय पुत्र अरुण प्रसाद की मौत हो गई।जबकि एक अन्य मरीज संजय सिंह , उम्र 48 पिता अर्जुन सिंह , ग्राम नोनी ( जमुई ) की मौत इस सेंटर में हो गई। मौत के इस मामले में सबसे खौफनाक मंजर यह है कि परिजन कोविड सेंटर से मृतक की लाश लेने से भी इंकार कर रहे है। स्वास्थ्य महकमा इनके परिजनों को मना कर नगर परिषद के सफाईकर्मियों के द्वारा लाश को डिस्पोजल कराने की तैयारी में है। मृतक संजय सिंह की पत्नी सदर अस्पताल में कार्यरत है। इसलिए इस व्यक्ति को भी इलाज के लिए इसी कोबिड सेंटर में भर्ती कराया गया था। मालूम हो कि रविवार को भी इस कोबिड सेंटर में दो महिला की मौत हो गयी थी । मृतकों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।उधर कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी आ जाने से जिलावासी दहशत में है।