किसानों को हक दिलाने के लिए सड़क पर उतरे विधायक गोपाल रविदास

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना  
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के तकरीबन तीन पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जहां के बाटाईदार किसानों को अबतक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. जिससे बटाईदार किसान नाराज हैं. शुक्रवार को इलाके के बटाईदार किसानों ने फसल क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर अंचल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में विधायक गोपाल रविदास भी शामिल हुए बटाईदार किसानों के साथ फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल रविदास भी फसल क्षति के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. विधायक ने पूरे शहर में जुलूस निकालते हुए अंचल कार्यालय पर पहुंचकर घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि छोटे और मझोले किसानों को अब तक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला है. फसल क्षति के नाम पर बड़े-बड़े किसानों को सहायता राशि मिल गयी है, जो किसान खेती ही नहीं करते हैं. जबकि छोटे और पट्टेदारी किसान जो कर्ज लेकर खेती करते हैं वैसे लोगों को मुआवजा नहीं मिला है.विधायक ने कहा कि बाढ़ में जिनका घर गिर गया है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसा मिलना चाहिए. वहीं बाढ़ पीड़ितों को 40 हजार रुपये मुआवजा राशि मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन लगातार होता रहेगा.
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना