कामाख्या कक्ष की स्थापना को 38 जिले के शिक्षकों का मिला साथ।

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
वारिसलीगंज से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट। 
वरिसलीगंज (नवादा):_द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स बैनर तले ‘कामाख्या कक्ष:एक सोच’ बालिका वर्ग की निजता, सम्मान सुरक्षा व अधिकार के संरक्षण हेतु बिहार प्रदेश के प्रत्येक मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय में कामाख्या कक्ष की स्थापना को लेकर नवादा के मोटिवेटर अंशु शर्मा, उमा गुप्ता तथा अरविन्द कुमार(कामाख्या कक्ष के जनक)के सहयोग से जुम ऐप पर 38 जिले के सभी मोटिवेटर के साथ-साथ पितामह के रूप मे अपनी छाप छोड़ने वाले ग्रुप ऐडमिन माननीय रजनीश कुमार, डायट शेरघाटी(गया) के व्याख्याता डॉ कुमार गौरव दिनांक 31 मार्च को संध्या 7 बजे से लाइव होंगे। जुम मिटिंग का आई डी-3667949080 और पासवर्ड 28DAYS है। द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के बारे में अरविन्द कुमार ने बताया कि इस बैनर तले मोबाइल को शिक्षा के प्रचार-प्रसार का माध्यम बना 25 ब्लॉग्स के अंतर्गत प्रदेश के शिक्षकों को अपनी प्रस्तुतियों को फेसबुक पर साझा कर स्वयं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है। इन ब्लॉग्स में ऊर्दू, संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी, कंप्यूटर, गणित व विज्ञान शिक्षण, प्रेरक-प्रसंग, आज का विचार, योग, कविता और कहानियां, ज्ञानवर्धक जानकारियां, देश और समाज, TLM निर्माण, डांस एंड म्यूजिक, स्वास्थ्य जागरूकता, कला शिक्षण, हौंसला, आज के मेहमान, नैतिक शिक्षा, आओ प्रोजेक्ट बनाएं, पर्यावरण मित्र, आओ खेलें खेल, बच्चों की प्रतिभा तथा शिक्षक-प्रशिक्षण शामिल हैं। यह इकलौता ऐसा मंच है जो शिक्षकों के सहयोग से बच्चों के लिए कार्य करता है ताकि आगामी पीढ़ियां सबल व सशक्त बन देश-समाज का उत्थान कर सकें। बताते चलें कि इस बार के जुम मिटिंग में उपरोक्त आईडी व पासवर्ड के माध्यम से प्रदेश भर के सभी शिक्षकों से जुड़ने का आवाह्न किया गया है ताकि महान लक्ष्य की ओर अग्रसर कदम सफलता का आलिंगन कर सके।