कम्प्यूटर ऑपरेटर संक्रमित पाये जाने के बाद प्रखण्ड कार्यालय में हड़कम्प

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखंड कार्यलय में कार्यरत एक कम्पुटर आपरेटर के कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हडकंप मच गया है। प्रखंड कार्यालय को तीन के लिए सील करते हुए सभी अधिकारी और कर्मी का सैम्पल जाँच के लिए लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे जिला में कोरोना का सबसे बड़ा और विस्तृत संक्रमण माना जा रहा है। संक्रमित आपरेटर जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। लेकिन वह जिला मुख्यालय स्थित किराये के मकान में रह कर अरियरी में ड्यूटी बजा रहा था। इसके संपर्को का पता लगाना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हालाकि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वेच्छा से अपना अपना सैम्पल जाँच के लिए देना शुरू किया है। सैम्पल देने में सबसे पहले बीडीओ और उनके चालक और अंगरक्षक सामने आये. इसके घर और आवास के आसपास का सैम्पल संग्रह करना के बड़ी चुनौती होगी। इस संक्रमण के बाद बीडीओ ने जिला प्रशासन को इ त्राहिमाम संदेश भेजा है। इस संकट से सभी को मिलजुलकर सामने करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि अभी तक कोरोना का जोर केवल बाहर से आने वालो के बीच था। बाद में नगर क्षेत्र के खाड़पर के स्थानीय लोग इसकी चपेट में आये थे. अब सरकारी कार्यलय और बांको में इसके प्रवेश कर जाने के बाद लोगो में भय देखा जा रहा है। अब लोगो को और भी सतर्क तथा मास्क और दूरी का ध्यान रखना होगा।