कबड्डीके फाइनल मैच में खैरा के MH स्कूल की गर्ल्स टीम और गर्भु क्लब काकन की ब्वॉय टीम ने बाजी मारी।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
खैरा( उपेन्द्र तिवारी ) : खैरा प्रखंड के बौधिठीका गांव में “बौधिठीका स्टार क्लब” द्वारा पिछले छः दिनों से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में माउंट हेब्रोन खैरा ने मलयपुर को हराकर कप पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार कबड्डी के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के रोचक मुकाबले में गर्भु क्लब काकन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड स्टार क्लब बौधिठीका को हराकर कप अपने नाम किया। कबड्डी के इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह, जेपी सेनानी राजेश सिंह व जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने शिरकत की। इसी प्रकार खैरा प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल रविदास, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान, योगेन्द्र रावत, सेवानिवृत्त शिक्षक हरिनन्दन मंडल, जदयू नेता दिनेश मंडल बबलू रावत, खड़ाईच सरपंच प्रतिनिधि दशरथ रावत ब्रह्मदेव रावत आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खड़ाईच पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर दास ने तथा मंच संचालन रामविलास रावत ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की।