कन्हैया के काफिले पर जूता-चप्पल,अंडा और मोबिल से हमला

जमुई
जनादेश न्यूज़ बिहार
जमुई (अजीत कुमार) : जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर फिर से हमला किया गया है. जमुई में कन्हैया के काफिले पर अंडा और मोबिल फेंका गया है. स्थानीय लोगों और कन्हैया के समर्थकों में झड़प की भी बात सामने आ रही है. पुलिसवाले मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं.
घटना जमुई जिले के महिसौरी बस स्टैंड के पास की है. जहां जमुई से नवादा जाने के दौरान कन्हैया कुमार को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है. कन्हैया के काफिले पर हमला बोला गया है. उनकी गाडी पर अंडे फेंके गए हैं. विरोध कर रहे लोगों ने कन्हैया की गाड़ी पर मोबिल भी फेंका है. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ कन्हैया इन दिनों जन-गण-मन यात्रा पर हैं. विभिन्न जिलों में वो लोगों से मिल रहे हैं.रविवार को भी जमुई के स्टेडियम मैदान में कन्हैया के सभा के दौरान भी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी. लगातार इन दिनों कन्हैया को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. बता दें कि कटिहार में सभा को संबोधित कर लौट रहे कन्हैया पर लोगों ने जूते-चप्पल फेंके थे. बीते बुधवार को सुपौल में सभा करने के बाद सहरसा जा रहे कन्हैया पर लोगों ने पत्थरों से हमला किया था. गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. हालांकि किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं थी. 29 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कन्हैया पटना के गांधी मैदान में रैली करने वाले हैं.