कटिहार के शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का डीएम ने किया उद्घाटन

बिहार
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : गुरुवार को कटिहार जिलाधिकारी को उदयन मिश्रा द्वारा कटिहार के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत RAPDRP के विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर / प्रतिष्ठानों में पूराने मीटर के स्थान पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के क्रम में जिलाधिकारी कटिहार के साथ-साथ कंपनी मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर मो० ख्वाजा जमाल, सीताराम पासवान, विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अचल, पूर्णिया मो० अरमान विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कटिहार, EESL EDF के प्रतिनिधि के अतिरिक्त कंपनी के अन्य पदाधिकारिगण/ कर्मचारिगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी महोदय कटिहार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर कि विशेषता एवं उपभोक्ताओं को इससे पहुँचने बाली लाभों के संबंध में निम्नांकित बिन्दुओं पर अपनी बहुमूल्य जानकारी दी गई, जो निम्न प्रकार है
👉सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय, कटिहार द्वारा यह बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग करने में पारदर्शिता उपलब्ध होगी, इसके साथ-साथ अनावश्यक बिजली के खपत पर भी रोक लगेगी।
👉 जिला पदाधिकारी महोदय कटिहार द्वारा यह भी बताया गया कि उपभोक्ताओं को पूराने मीटर पर आधारित विभागीय विभत्र पर उत्पन्न होने वाली शिकायत के निष्पादन में आपक्षित निर्धारित समयान्तराल में नहीं होता है, जिससे कि अनावश्यक उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पढता था, किन्तु स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से यह पूरी समस्या का समाधान स्वतः समाप्त हो जाऐगा।
👉 जिला पदाधिकारी महोदय, कटिहार द्वारा यह भी बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के परिसर / प्रतिष्ठान में लगने से DISCOM को भी उपभोक्ताओं से विद्युत विपत्र कि राशि वसूलने में कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बिजली चोरी के रोकथाम पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा जिससे कि DISCOM का AT&CLoss अपेक्षाकृत कम होता जाऐगा।जिलाधिकारी महोदय, कटिहार द्वारा भी आयोजन के क्रम में विशेष रूप से इस बात पर भी बल देते हुए कहा गया कि कटिहार जिले में सिंगल लाईन कि संरचना के कारण बिजली कि ट्रिपिंग अक्सर होती रहती है, जिसको स्थाई तौर पर दुरस्त करने के लिए सरचना विस्तार करने में प्रशासन का विशेष रूप से सहयोग रहेगा, ताकि कटिहार जिलन्तर्गत उपभोक्ताओं को अनदस्त विद्युत आपूर्ति होती रहे।उपरोक्त सभी बिन्दूओं कि जानकारी जिला पदाधिकारी महोदय, कटिहार द्वार प्रेस प्रिंट मिडिया को देते हुए प्रेस के लोगों को भी कहा गया कि आप अपने स्तर से भी कटिहार जिल के आम नागरिक / उपभोक्ताओं को उपरोक्त आशय कि जानकारी देकर जागरूक करें ताकि उपभोक्ता के •साथ-साथ DISCOM को भी इस योजना का भरपूर लाभ मिल सके।