एसडीओ व डीएसपी ने किया संग्रामपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण।

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर (गौरव कुमार मिश्रा) : सोमवार को संग्रामपुर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरिक्षण अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह व तारापुर डीएसपी रमेश कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह  ने संग्रामपुर बीडीओ,सीओ तथा थानाध्यक्ष को  निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों की जांच अच्छे से कर लें और जहां ज्यादा गहरा पानी वाला घाट हो, वहां बेरिकेट लगाएं। साथ ही ऐसी जगहों को चिह्नित कर पुलिस फोर्स की तैनाती करें। ताकि किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से बचा जा सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी दीपावली, कालीपूजा एवं छठ पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि छठ घाटों पर पटाखा ना छोड़ें। इससे कमजोर दिल के लोगों को खासी परेशानी होती है। खास कर व्रत करने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है। श्री सिंह ने भीड़ वाली जगहों पर ऐम्बुलेन्स एवं डाक्टरों की भी तैनाती करने को कहा। इस निरिक्षण के दौरान संग्रामपुर थानाध्यक्ष नौसेर आलम एवं अन्य पदाधिकारी गण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलनयन सिंह, सुनील चतुर्वेदी, गौतम झा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।