उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
आज उप विकास आयुक्त नालंदा वैभव श्रीवास्तव एवं अध्यक्षा,जिला परिषद नालंदा द्वारा उप विकास आयुक्त नालंदा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बाल गृह एवम पर्यबेक्षण गृह में आवासित बच्चों के रख- रखाव की जानकारी ली गई।
बाल गृह में आवासित वैसे बच्चे जो अभी तक परिवार से नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें आधार के माध्यम से परिवार से जोड़ने के निदेश दिए गए।
पर्यवेक्षण गृह में आवासित वैसे बच्चे जो छोटे अपराध के कारण गृह में हैं उन्हें जल्द बेल दिलवाने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया।
परवरिश योजना में कुछ परियोजनाओं से कई महीनों से कोई आवेदन नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा डी पी ओ आई सी डी एस को निदेश दिया गया कि इसमें तेजी लाएं।
कन्या विवाह योजना के लंबित आवेदनों पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से नियमित रूप से समीक्षा करने की बात कही गई।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ इसका भी समीक्षा सभी विभागीय ऑपरेटर्स से लगातार करते रहने के निदेश दिए गए।
रेस्क्यू किए गए बाल मजदूर के पुनर्वासन के लिए श्रम अधीक्षक को कई निदेश दिए गए।