आयुष्मान पखवाड़ा में बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखोपुरसराय : प्रखण्ड में शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अगामी 17 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान पखवाड़ा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई बैठक में मौजूद पिरामल स्वास्थ्य के डीटीएम विशाल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाना है और इसमें शामिल परिवार सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के मापदण्डों पर आधारित है। इस योजना अन्तर्गत हर पंचायत में शिविर लगाकर आच्छादित लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा इस हेतू सभी मुखिया को लाभार्थी सूची का वितरण किया जा रहा है गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर में पात्र लाभार्थी को व्यक्तिगत पहचान हेतू आधार कार्ड,परिवार सदस्यता सत्यापन हेतू राशन कार्ड अथवा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र लाना अनिवार्य होगा एवं सभी जनप्रतिनिधि से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँचाने की अपील की गई साथ ही जल जीवन मिशन की भी चर्चा की गई बैठक में बीसीएम रंजीत कुमार,पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय,मुखिया राजीव कुमार,कौशलेंद्र कुमार,मुकेश कुमार,सभी पंचायत सचिव,समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।