आग लग जाने से लाखों की क्षति

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोढरी पंचायत के गोरबामटिहाना गांव में कल रात्रि को दीपावली मनाना मजदूर परिवार को काफी मंहगा पड़ गया। हुआ यूं कि दीपावली की रात सभी लोग खुशियां मना रहे थे घर वाले जगह-जगह दिये मोमबत्ती पटाखे जलाकर छोड़ रहे थे इसी बीच मोमबत्ती की लौ से आहिस्ता आहिस्ता घर के सामान में आग पकड़ गया और आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि कोई सोच भी नहीं सकता था और देखते ही देखते घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही साथ घर में रखे कागजात, पैसे , खाने पीने के सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत ये रही कि परिवार के लोग जगे हुए थे और जल्द से जल्द घर से बाहर निकल गए वरना एक मानवीय विपदा हो जाती इसकी कल्पना करना मुश्किल था क्योंकि घर के सारे लोग पूजा पाठ के बाद सोने की तैयारी में लगे हुए थे। दीपावली खुशियों का त्यौहार है मगर ढोढरी पंचायत के गोरबामटिहाना गांव में बदामिया देवी के घर की खुशियां समाप्त हो गयी और परिवार का सबकुछ समाप्त हो गया। बदामिया देवी के पति शंभू यादव एक मजदूर किसान हैं जो कि दूसरों के यहां मजदूरी करके अपना पेट चलाते हैं।जो भी जमा पूंजी थी जल जाने से अब उनका घर कैसे चलेगा। यही सोच सोच के घर वाले और गांव वाले परेशान हैं । इसमें प्रशासन क्या रुख क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पीड़ित परिवार ने एक आवेदन सोनो अंचल अधिकारी और सोनो थाना में इस आशय की जानकारी देते हुए दिया है और आर्थिक मदद की गुहार लगाई ।