आईसोलेसन सेंटर पहुँचकर बहना ने संक्रमित भाई को बांधी राखी

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : कोरोना वायरस के भयानक संक्रमण पर भाई बहन का प्रेम भारी देखा जा रहा है। सदर अस्पताल के प्रबन्धक पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित होकर जिला मुख्यालय में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है। वहीँ उनकी बहन ने रक्षाबन्धन के अवसर पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। आइसोलेशन सेंटर में रह रहे अन्य लोगो ने इसे कोरोना का सुरक्षा कवच बताया। वहां रह रहे लोगो में इसे लेकर ख़ुशी और उत्साह देखा जा रहा था। बताया गया कि बहन ने भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तैयारी व सजगता के साथ सेंटर पर गयी। कलाई पर राखी बांध कर उसे आशीर्वाद किया। बहन इस दौरान शरीर को पूरी तरह सेनेटाइज कर मास्क का प्रयोग किये हुई थी। उधर जेल में बंद कैदियों को इस बार कोरोना संकट के कारण बहन का प्यार नसीब नहीं हो सका। यहाँ जेल में अभी 228 कैदी बंद है. कोरोना काल में हालाकि कई कैदी ने वीडियो एप पर अपनी बहन से बात की। इस सम्बन्ध में जेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर दूरी के नियमो के अनुपालन को लेकर कैदी से परिजनों का मुलाकात नहीं हो पाता है। जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों के लिए विशेष भोजन खीर आदि बनाया गया है।