अवैध बालू उत्खनन की गहरी खाई में कार्तिक पूर्णिमा के दिन तीन नाबालिग बेटियों ने लगाई मौत की डुबकी,नहीं थम रहे परिजनों के आंसू सांत्वना देने पहुंचे मंत्री और सांसद

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ (राजीव रंजन) : सुबह-सुबह कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार का दिन था शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण समझ में आ रहा था लेकिन अचानक फोन की घंटी बजी और सूचना मिला की एक बार फिर बालू माफियाओं की कारस्तानीयों से नालंदा जिले में तीन बेटियों की जान एक साथ चली गई. यानी ऐसा कहा जाए की बालू माफियाओं ने ही इन तीन बेटियों की जान को ले लिया आखिर इसके पीछे न जाने किसकी लापरवाही और किसका गलती दिया जाए. खैर मामला जो भी हो वह तो जांच का विषय है और वह भी कितना हकीकत और कितना फसाना होगा वह तो शायद आपको भी मालूम होगा. पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में घोषरामा गांव के पास सकरी नदी में कार्तिक पूर्णिमा कि सुबह दो सहोदर बहन के साथ 3 लड़कियों की अकाल मृत्यु अवैध बालू उत्खनन की गहरी खाई में डूबने से हो गई. बालू माफियाओं का आतंक जिले में ऐसा है कि हकीकत में उसे बालू का स्थल पता होना चाहिए बाकी तो बालू माफिया खुद उसे अपनी नजर में गड़ा लेते हैं खैर वह तो खबर से भटकाने की बात हो गई. हकीकत तो यह है कि इस घटना की शिकार दो सगी बहनें जिसकी पहचान घोषरामा गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री अंशु कुमारी और सोनम कुमारी जबकि तीसरे की पहचान उसी गांव के दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई. यह तीनों कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सकरी नदी में सुबह स्नान करने गई थी और अवैध बालू खनन की गहरी खाई में डूबने से तीनों की मौत हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से तीनों के शव को नदी से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पाकर परिजनों को सांत्वना देने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे. वहीं इस घटना के बाद इलाके में चित्कार मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है इतना ही नहीं घटना के बाद परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है.