अलीगंज में एटीएम बंद रहने से उपभोक्ताओं को पराशानी।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
अलीगंज(रवि शंकर सिंह) उपभोक्ताओं के सुविधाओं के लिए सभी बैंक ने एटीएम की सुविधा दे रखा है लेकिन अलीगंज में एक माञ भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है जो प्रायःबंद ही रहता है। बता दे कि प्रखंड की आबादी लगभग दो लाख है। और एक माञ राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक खुला है।जिसमें उपभोक्ताओं लंबी फेरहिस्त है। जिसमें लंबी लाईन लगी रहती है। एटीएम लगने से प्रखंड वासियों मे एक आशा जगी थी कि कुछ समय की बचत के साथ -साथ पैसा निकासी में सुविधा प्रदान होगी।लेकिन लगातार कभी तकनीकी गड़बड़ी तो कभी पैसे नही रहने की बात सामने आती है।जिससे उपभोक्ताओं को को निराश होकर नवादा -जमुई का चक्कर लगानी पड़ती है।बता दें कि यहां के एक बड़ी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय के युवा विदेश में रहते है।और एक राष्ट्रीय कृत बैंक में खाताधारी है।जिनकी घरों की महिलाओं को पैसा निकासी करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मो सलमान,मो फरहान,मुन्ना सिंह,धर्मेद्र कुशवाहा,बखोरी पासवान ने बताया कि एटीएम बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।खासकर पर्व त्योहार में पैसा निकासी में दिनों भर लोगों को लाईन लगाकर पैसा निकासी करना पड़ता है।दुर्गा पुजा में एटीएम बंद रहने उपभोक्ताओं को को निराश होकर लौटना पड़ता है।शाखा प्रबंधक अरूण कुमार ने बताया कि अभी पैसा नही है।आते ही डाल दिया जाएगा।