अनुमंडल प्रशासन मसौढ़ी के निर्देशन में आर्यभट परिवार मंच मसौढी़ की ओर से वृक्षारोपण किया गया। , लोगों ने लिया स्वच्छ पर्यावरण बनाने का संकल्प

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
मसौढ़ी : मसौढ़ी में गुरुवार को आर्यभट्ट परिवार मंच की ओर से वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया लोगों ने बताया कि अनुमंडल में प्रशासन के निर्देशन में इस कार्यक्रम को किया गया इसके तहत अनुमंडल परिसर मसौढी में अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनील कुमार सिन्हा ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सोनू कुमार राय, अनुमंडल भूमि सुधार समाहर्ता संजय कुमार ,निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजू कुमार ने कई फलदार वृक्ष लगाए इस अवसर पर श्री अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पेड़ पौधों के साथ आत्मीय लगाओ उत्पन्न करना होगा तभी हम वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सोनू कुमार राय ने वृक्षारोपण महोत्सव पर खुशी जाहिर करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए शानदार कदम बताया ।निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजू कुमार ने कहा पर्यावरण संतुलन के लिए 33 परसेंट भूभाग पर वन होना चाहिए और इस दिशा में परिवार मंच का यह प्रयास काफी सराहनीय है ।मंच के अध्यक्ष डॉ एमके मंगल ने कहा गुड ग्रीन मसौढी का हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा ।डी0ए0वी0 मसौढी के प्राचार्य डॉ हरिशंकर श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण पर खुशी जाहिर की, लीड इंडिया अकादमी के निर्देशक प्रणव कुमार ने वृक्षारोपण महोत्सव की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला ,मंच के मार्गदर्शक श्री नगीना प्रसाद यादव ने कहा की वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ हमारा सूत्रवाक्य होना चाहिए। इस अवसर पर मंच के प्रवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए कई रूपों में उपयोगी है यह जलवायु को आकर्षित कर वर्षा कराती है तथा मृदा अपरदन को भी रोकती है। आज के कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिट्ठू सक्रिय सदस्य लाला प्रसाद यादव गुड्डू कुमार पप्पू कुमार गुड्डू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भोला कुमार, मसौढ़ी पटना