शाॅर्ट सर्किट से लगी आग लाखों के कपड़े हुए जल कर राख।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
बरहट (धीरज कुमार सिंह)प्रखंड के पाडों चौक स्थित विशुन देव बस्त्रालय की दुकान में लगी भीषण आग ने पूरे दुकान में रखे कपड़े को जला कर राख कर दिया। बताया जाता है की कपडों की कीमत लाखों में है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक तीन-चार दिन पहले भी दुकान के पास बोर्ड और पोल में शॉर्ट सर्किट हो रहा था। जिसकी जानकारी दुकान के मालिक विशुनदेव वर्णवाल पिता स्वर्गीय भारत लाल को भी थी।लेकिन दुकानदार मालिक विशुनदेव वर्णवाल ने शार्ट सर्किट के उपर ध्यान नहीं दिया।शुक्रवार की सुबह 5-6बजे के करीब ग्रामीणों ने दुकान से धुआँ निकलते देखा तो इसकी जानकारी दुकान मालिक विशुन देव वर्णवाल को दी गयी पर तबतक आग ने भीषण रुप अख्तियार कर लिया था।सुबह 6:30-7बजे के करीब इसकी जानकारी बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद को दी गयी।तत्काल मौके पर दलबल के साथ पहुँच कर उन्होनें काफी सूझ बूझ का परिचय देते हुए लक्ष्मीपुर में मौजूद अग्निशमक को फोन कर पाडों बुलबाया। वहीं घर के बगल में खड़े जेसीबी मशीन के द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़ कर आग बुझाने में मदद ली गयी।वही स्थानीय दुकानदार से पूछने पर पता चला कि दुकान मालिक ठंडा के सीजन का कपड़ा भी लुधियाना से मंगाये हुए थे। जो इनके दुकान और घर में स्टॉक था। वहीं घर के पास बरामदे में 4 से 5 गैस सिलेंडर और दुकान के अंदर खड़ी बाइक की टंकी में पेट्रोल भी भरा था और इस तरह एक बड़ी घटना होने से बाल बाल स्थानीय लोग भी बच गये। वहीं मौके पर दुकान मालिक का बजाज डिस्कवर बाइक जो दुकान में रखा था वो भी जल कर राख हो गया।