भगवान् भाषकर के प्रतिमा विर्सजन जुलूश में उमड़ी भक्तों की भीड़

पटना
जनादेश न्यूज़ पटना
फतुहा (एस एस केशरी) : शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड़ में वन स्टार कलब देवीचक द्वारा एंव स्टेशन के पास नटराज कलब द्वारा  छठ पूजा को लेकर  स्थापित भगवान भाषकर की प्रतिमा का गुरूवार को विर्सजन किया गया.इस दौरान विर्सजन जुलूश में  हाथी,घोड़ा,ऊट, डीजे,बैंड-बाजे के साथ -साथ आरकेषटा के भकती मयी प्रस्तुती में भकतगण झूमते नजर आये .वही विर्सजन जुलूश में सुरक्षा के पुख्ता वयवस्था की गयी थी.थानाधयक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.