जनादेश न्यूज़ जमुई गिद्धौर (आजित कुमार यादव) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोल्हुआ में i-सक्षम संस्था की ओर से बाल-उत्सव का आयोजन किया गया है | इस उत्सव में बहुत सारी शिक्षा से जुड़ी गतिविधि करायी गयीं जिसमे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखे| बच्चे ड्राइंग, क्राफ्ट, हिंदी एवं अंग्रेजी के कार्ड्स से अक्षर की पहचान, शब्दों का निर्माण किया, साथ ही टेबलेट के माध्यम से Math Dual apps पर मैथ गेम में भाग ले कर अपना प्रदर्शन किये हैं | छोटे बच्चों ने बहुत सारी rhymes हिंदी एवं अंग्रेजी में गाये| कोल्हुआ गावँ के बच्चें के अलाबा आस-पास के गावँ के बच्चें तथा निजी स्कूल के बच्चें भी भाग लिये | बच्चे आज अनेकों प्रकार के गतिबिधियाँ में भाग ले कर अपनी समझ को विकसित करने की कोशिश किये है और गतिबिधि के माध्यम से बहुत सारे फलों एवं जानवरों का नाम भी सीखे है | इस गेम्स को देखने के लिए सड़कों पे वहां से गुजरने वाले बड़े छात्र-छात्राओं ने भीड़ सा लगा दिया| उनलोगों ने बच्चों का मनोबल भी खूब बढ़ाया| स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री प्रकाश राम तथा सहायक शिक्षक निरंजन कुमार,ने भी बार-बार बच्चों का मनोबल बढ़ा रहे थे और बच्चों को अलग-अलग गतिविधि में जुड़ने को प्रेरित कर रहे थे| यह उत्सव कोल्हुआ गावँ के i-सक्षम फेल्लो परमजीत कुमार, सुदामा कुमार,एवं गौतम, राजकिशोर, आँचल, आरती ने संचालित किया; जिसमे उनका भरपूर सहयोग i-सक्षम टीम से बिपिन मिश्रा ,गोल्डन, बबलू, संजय एवं राजाराम ने दिया| बच्चों ने अंत में शिक्षा के महत्व को एक नाटक के जरिये प्रस्तुत किया| आज उत्सव के बाद बच्चों एवं उनके अभिवावकों में एक नयी उमंग देखने को मिली| बच्चे अंत में “पढेंगे हम तभी तो बढ़ेंगे हम” का नारा लगाये |