शेखपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता कामरेड राजवल्लभ सिंह का निधन बीती मध्य रात्रि उनके पैतृक गाँव सदर प्रखंड के कैथवा में हो गया। वे लगभग 78 वर्ष आयु के थे। जीवनपर्यंत वे कम्युनिष्ट पार्टी से जुड़े रहे। इनके निधन की खबर सुनकर संपूर्ण शेखपुरा जिला सीपीआई परिवार एवं हमदर्दों के बीच शोक का लहर फैल गया है। कामरेड राजबल्लभ सिंह के निधन की खबर सुनकर सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, अंचल सचिव चंद्र भूषण प्रसाद ,सीपीआई के सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह समेत कई लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए उनके गांव शुक्रवार की अहले सुबह पहुंच गए ।साथ ही साथ उन्हें पार्टी के तरफ से पार्टी का झंडा देकर सम्मान पूर्वक आखरी विदाई दी। कामरेड राजवल्लभ सिंह के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ और बुद्धिजीवियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें गरीबों , शोषितों , किसान व मजदूरों का नेता बताया। साथ ही कहा कि उनके निधन से शेखपुरा जिले में कम्युनिष्ट आंदोलन को काफी क्षति पहुंची है।