नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर,डॉ0 ओंकार वर्णवाल,ड़ायरेक्टर एम के अख्तर,जे के विष्णु द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर डांडिया उत्सव का किया गया उद्वघाटन

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्युरो अजीत कुमार/शाक्ति प्रसाद शर्मा) : नवरात्र को लेकर तांडव डांस एकेडमी झाझा के द्वारा भव्य डांडिया उत्सव मनाया गया.जिसका उद्धाटन नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़,हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर ओंकार वर्णवाल,sordanix school के डायरेक्टर एम के अख्तर,शिक्षक जे के विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया,वही इस आयोजन मे छोटे-छोटे कलाकारों से लेकर ऐकडमी के बच्चो के माता ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी है,ऐकेडमी के संचालक एस के चौधरी ने बताया कि यह आयोजन दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित किया गया,कार्यक्रम की सजावट बिल्कुल बम्बई नगरी की थी,हजारो की संख्या मे झाझा वासी का दिल जीतने वाला इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी नही देखा गया।बच्चों के माता-पिता मे उत्साह का माहौल बना हुआ था,मौके पर गौरव सिंह राठौड़ एवं डाक्टर ओंकार वर्णवाल ने इसे समाज का बेहतर प्लेटफार्म बताया और कहा है कि आज के समय मे इस तरह का टेलेंट बहुत कम देखा जाता है क्योंकि झाझा बेहद अति पिछड़ा क्षेत्र रहा है,इस आयोजन का संचालन कर रहे आशीष सिन्हा एवं कन्हैया कुमार लोगो को काफी प्रेरित करते दिखे,दुर्गा माता की भजन पर नृत्य करती महिलाओ को गौरव सिंह राठौड़ ने उनके चरणो पर माथा टेक उनका अभिवंदन किया जो इस कार्यक्रम का सबसे अच्छा और खुशनुमा पल बन गया,वही मौके पर हजारो की संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद थे