गिद्धौर (अजित कुमार यादव): प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत के सरसा आईटीपीएस क्लब द्वारा दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कहतें हैं कि आईपीएल कबड्डी की खुमार सरसा गाँव के नौजवानों पर चढकर बोल रहा है।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर एक टीम ने बेहतर और रोमांचक कबड्डी का खेल दिखा। टूर्नामेंट के फाइनल में गंगरा ने सरसा को 52-48 से हराकर कप को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के अंत में बेहतर परफार्मेंस करने वाले खिलाड़ी राघवेन्द्र पाण्डेय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। खेल के दौरान खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। मौके पर ग्रामीणों के अलावे कई खेल प्रेमी खेल के मैदान पर मौजूद थे।