झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) थाना क्षेत्र के रजला कला पंचायत के बेलाटांड गांव निवासी सुभाष यादव उम्र- 15 वर्ष, पिता – संजय यादव को दिनांक- 12/11/2019 मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे।अपराधीयों ने गला रेत कर हत्या कर दी । मृतक देवघर में रह कर पढ़ाई कर रहा था एवं छठ पूजा में अपना घर आया था। वही घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थाना अध्यक्ष दलजीत झा अपने दल बल के साथ धटना स्थल पर पहुंचे ।और घटना की जानकारी ली और बताया कि रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया उन्होनें बताया की मामले की गहराई से जांच की जायेगी और किसी को छोड़ा नहीं जायेगा ।आरोपी सज्जन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है ,जो वहां का स्थनीय चौकीदार है।वहीं ग्रमीण मृतक के लाश को लेकर झाझा के सोंहजाना मोड़ कर्पूरी चौक पर घंटो जाम कर दिया । खबर लिखने तक कोई उच्च पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे ।