रेफरल अस्पताल में कुव्यवस्था को लेकर नव युवक संघ के सदस्यों ने जाहिर किया आक्रोश। आन्दोलन के लिए हर संकट से जूझने को तैयार, गौरव सिंह राठौर

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा(शक्ति प्रसाद शर्मा) झाझा अम्बेडकर मंच के प्रांगण मे नव युवक संघ की एक आवश्यक बैठक जर्जर सरकारी अस्पताल के क्रियाकलाप को लेकर आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने अपने नेतृत्व में किया । बैठक मे दर्जनो युवाओ द्वारा लचर व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई। युवा नेता मनीष राज एवं डिसकी गुप्ता ने कहा है कि आज के समय मे झाझा की जनसंख्या अधिक हो गई है जिससे यहां के रेफरल अस्पताल झाझा की व्यवस्था बौनी पड़ गई, तथा कोई भी जरूरी इलाज की तकनीकी सुविधा उपलब्ध नही है ,जिससे गरीब परिवार का मौत हो जाती है । बिते पांच तारीख को वार्ड नम्बर पंद्रह की सविता देवी का इलाज के अभाव मे मृत्यु हो गई थी । जो करंट लगने से गंभीर घायल हो गई थी, जमुई के भरोसे हम सब ना जाने कितने जान गबाएंगें और वरीय पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहेंगें । ऐसे मे यहां के गरीब लोग प्राइवेट अस्पताल मे जाने को विवश है । जहां प्राइवेट डाक्टर की मनमानी बेहद निराशाजनक है । बैठक के उपरांत युवाओ का गुस्सा चरम पर चढ़ा और स्टेशन चौक पर जमुई जिला स्वास्थ अधिकारी का पुतला दहन किया गया, वही संघ संयोजक ने कहा है कि यदि हम युवाओ की बात को अनदेखी करने की कोशिश की गई तो एक बड़े जन आंदोलन का होना तय है । जिसको लेकर तैयारी भी हो रही है । मौके पर अनुज रोनियर, ऐहसान, मिथिलेश पासवान, जागो यादव, अमित कुमार, पवन कुमार, मिठठू, राजू, सोहेल, चंदन आदि युवा उपस्थित थे ।