जज मौत मामले में 243 लोग हिरासत में, 17 गिरफ़्तार, दो पुलिस अधिकारी निलंबित

झारखंड
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
: जज उत्तम आनंद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर SIT की टीम एक्शन में है और लगातार का’र्रवाई कर रही है। इस हाईप्रोफाइल मर्डरकेस में SIT ने दागी 243 लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही SIT की टीम द्वारा ता’बड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
धनाबद पुलिस ने 55 होटलों की भी तला’शी ली है। इस दौरान 17 सं’दिग्धों को भी हि’रासत में लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 250 से अधिक ऑटो को भी ज’ब्त कर लिया है। वहीं, CCTV फुटेज वा’यरल करने के आ’रोप में एसआई आदर्श को स’स्पेंड भी कर दिया गया है।
पाथरडीह थाना प्रभारी पर गिरी गा’ज
काम में ला’परवाही बरतने के आ’रोप में SSP ने पाथरडीह थाना प्रभारी को भी नि’लंबित कर दिया है। पुलिस लगातार गि’रफ्तार ऑटो ड्राइवर और उसके साथी से भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही SIT की सदर अस्पताल भी पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की है। आरोप है कि जख्मी अवस्था में जब जज उत्तम आनंद को सदर अस्पताल लाया गया था, तब सदर अस्पताल में भ’र्ती नहीं लिया गया था।