👉योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक डिवीजन को 1 लाख रुपए
पटना : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत एक और बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए डिस्कॉम को 10.07 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। यह राशि ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के तहत एसबीपीडीसीएल द्वारा की गई अतिरिक्त सौर क्षमता स्थापना के आधार पर दी गई है। कुल मिलाकर वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक SBPDCL को ₹14.74 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
एसबीपीडीसीएल इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग राज्य में रूफटॉप सोलर योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने, उपभोक्ताओं के बीच हरित ऊर्जा को लेकर जागरूकता फैलाने, और सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने में करेगा। इसके तहत प्रत्येक डिवीजन को 1 लाख रुपए की राशि आवंटित की जा रही है। इस राशि का उपयोग पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत “जीरो यूनिट बिल्ड” वाले उपभोक्ताओं को पुरस्कृत करने, डिस्कॉम के उत्कृष्ट फील्ड स्टाफ और वेंडर्स को सम्मानित करने और भागीदारी बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित करने में किया जाएगा।
इस अवसर पर एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन में उपभोक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। यह प्रोत्साहन राशि उनके सहयोग और कार्यों की सराहना का प्रमाण है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से हम राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना से जुड़ें और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाएं।