भारत जोड़ो यात्रा के तहत बांका के मंदार पर्वत से चलकर बोधगया तक 12 सौ किलोमीटर की यात्रा तय करेगी कांग्रेस नालंदा की भी रहेगी सहभागिता

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नालंदा : जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में बुलाई गई ,इस बैठक में भाग लेने के लिए पटना प्रमंडल के भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी ,विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजेश कुमार जी उपस्थित हुए बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजेशजी ने बताया कि जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगातार 35 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है उसी तर्ज पर हमारे बिहार में भी बांका के मंदार पर्वत से चलकर विभिन्न जिलों से होते हुए बोधगया तक 12 सौ किलोमीटर की यात्रा तय करेगी यह वही मंदार पर्वत है जिसका जिक्र समुद्र मंथन के समय किया गया था इस यात्रा में नालंदा से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसीलिए हम लोगों को जिला एवं प्रमंडलीय प्रभारी बिहार के प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा बनाया गया है उन्होंने यात्रा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की मैं नालंदा के कार्यों से संतुष्ट हूं और मुझे यह विश्वास है कि यहां से भी ढाई सौ से 300 लोग यात्रा में शामिल होंगे उन्होंने जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के तरफ इशारा करते हुए कहा की दिलीप कुमार के रहते इस जिले में किसी भी कांग्रेसी या प्रदेश कांग्रेश को किसी कार्यक्रम को करने में कोई परेशानी नहीं होती है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने यात्रा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की यह भारत जोड़ो यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं बल्कि इस यात्रा का मुख्य मकसद संपूर्ण भारत वासियों को प्रेमा और आपसी सौहार्द को पुनः कायम कराना है आज जिस तरह से पूरे देश में वर्तमान की सरकार के द्वारा जातिवाद धर्म बाद एवं वर्ग विभेद का नारा देकर भारत को तोड़ने की साजिश की जा रही है उसी साजिश को नाकाम करने के लिए राहुल गांधी जी ने इतनी लंबी यात्रा को करने का निश्चय किया है यह यात्रा करीब-करीब अट्ठाइस सौ किलोमीटर पूरी कर चुकी है जब वर्तमान की सरकार को कुछ सूझ नहीं रहा तो वह हमारे नेता राहुल गांधी जी का टी-शर्ट देखने में लगी है शायद वर्तमान की सरकार के वरिष्ठ नेता गण यह भूल रहे हैं कि उन्होंने हमारे नेता राहुल गांधी जी को कभी राजकुमार कभी वातानुकूलित में रहने वाला युवराज बताकर उनका अपमान करने का काम किए थे आज उन्हें यह पूरी तरह से समझ में आ रहा है की यह राहुल गांधी कोई सामान्य इंसान नहीं बल्कि गांधीजी के पद चिन्हों पर चलने वाला उनका सच्चा अनुयाई है अब जब उनसे कुछ बन नहीं रहा है तो पुनः राहुल गांधी पर कटाक्ष करना शुरू कर दिए हैं.जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि यह यात्रा अपने आप में एक मिसाल कायम करेगी हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विश्व में कोई भी ऐसा राजनेता नहीं हुआ है जो लगातार पैंतीस सौ किलोमीटर की यात्रा सिर्फ अपने देश की जनता के लिए करें जिलाध्यक्ष ने बताया कि नालंदा से कम से कम 300से 400 लोग इस यात्रा में भाग लेने के लिए दिनांक 5 जनवरी को सुबह 6:00 बजे बिहार शरीफ एवं नालंदा के विभिन्न प्रखंडों से प्रस्थान करेंगे उन्होंने बताया कि इस यात्रा में शिरकत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे जी एवं उनके साथ राष्ट्रीय स्तर के कई नेता बांका पधार रहे हैं इस यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना एवं शुरुआत की जाएगी पूर्व विधायक रवि ज्योति ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि यह यात्रा भी बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिस तरह से यह 1200 किलोमीटर की यात्रा शुरू की जा रही है जो विभिन्न जिलों से होते हुए वहां के प्रमुख सामाजिक संगठनों को साथ लेकर चलेगी यह कहीं ना कहीं बिहार वासियों के लिए एक अच्छा संदेश देने का काम करेगी इस यात्रा का मकसद आपसी सौहार्द बढ़ाना धार्मिक उन्माद को रोककर जनता के बीच अच्छा संदेश देना एवं बिहार के विभिन्न जिलों की परंपरागत भाषा वहां के प्रमुख स्थलों को जोड़ते हुए यह यात्रा चलेगी इस यात्रा में नालंदा जिले से भी 8 पद यात्री का नाम चयन किया गया है जो इस भारत जोड़ो यात्रा में शुरू से लेकर अंतिम तक यानी 1200 किलोमीटर का यात्रा यह लोग तय करेंगे उनका नाम नवप्रभात प्रशांत उदय कुशवाहा रानी कुमारी अमन कुमार सिकंदर पासवान रीना देवी रागिनी सिंह सौरभ कुमार एवं सुनील सिंह है यह लोग इस यात्रा में शुरू से लेकर अंतिम तक पदयात्री के रूप में पूरी यात्रा तय करेंगे हम लोग जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से उन्हें शुभकामना देते हैं कि यह लोग अपनी यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा करें आज के इस बैठक सह पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह नवप्रभात प्रशांत नंदू पासवान पूर्व प्रदेश सचिव श्यामदेव राजवंशी मुन्ना पांडे उदय कुशवाहा राजीव रंजन कुमार बबलू सिंह महिला अध्यक्ष संजू पांडे बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू हाफिज महताब चांदपुरबे के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे ॥