4 नगर निकाय के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान, सर्वाधिक बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के 63.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में लिया बढ़ चढ़कर भाग

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा : जिले के 4 नगर निकायों में रविवार को हुए चुनाव के मतदान में मतदान समाप्ति के समय 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निकाय चुनाव में 60 प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया गया है। नगर परिषद शेखपुरा में मतदान का प्रतिशत 59.02 प्रतिशत है। जिसमें पुरुष मतदाता 55 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 62 प्रतिशत है। बरबीघा नगर परिषद में कुल 63.7 प्रतिशत मतदान किया गया है। जिसमें 56 प्रतिशत पुरुष मतदाता, एवं 65 प्रतिशत महिला मतदाता द्वारा मतदान किया गया है। चेवाड़ा नगर पंचायत में कुल 62.7 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। जिसमें 60.3 पुरुष मतदाता के द्वारा एवं 65.4 प्रतिशत महिला मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया है। शेखोपुरसराय नगर पंचायत में कुल 57.3 प्रतिशत मतदान किया गया है। जिसमें 54 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 64 प्रतिशत महिला मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया है। जिला प्रशासन की मुस्तैदी से चारों नगर निकाय के कुल 177 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न करा लिया गया। आज डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा सहित जिलास्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों का लगातार जायजा लेते रहे। स्वयं जिला पदाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक भी लगातार भ्रमणशील रहते हुए लॉ एंड ऑर्डर मुआयना करते रहे । मतदान समाप्ति के पश्चात डॉयट भवन ई॰वी॰एम॰ जमा करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। ज्ञातव्य हो कि 20 दिसंबर को मतगणना का कार्य अभ्यास मध्य विधालय स्थित डॉयट भवन में किया जाएगा ।