स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अल्ट्रासाउंड केन्द्र को किया सील

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार
नवादा : राज्य स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद के नेतृत्व में वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अल्ट्रासाउंड केन्दों पर मंगलवार को छापेमारी की गई।जिसमें अवैध रूप से संचालित शाहपुर चौक स्थित एक अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया।पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ राम कुमार प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के अधिकारियों की एक टीम गठित कर शहर में संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की गई, जिसमें शहर में संचालित चार अल्ट्रासाउंड सही पाया गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही प्रखंड के शाहपुर मोड़ स्थित गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड के संचालक द्वारा बंद कर दिया गया। छापेमारी को पहुंची अधिकारियों की टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड को खुलवाया गया तो देखा गया कि आज भी उक्त क्लिनिक में रोगियों का अल्ट्रासाउंड किया गया है, जिसका रसीद सहित कई साक्ष्य क्लिनिक में उपलब्ध था। निबंधन की प्रति नहीं दिखाने पर उक्त अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को सील कर दिया गया।बता दें कि शहर में अवैध अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ अवैध पैथोलॉजी, एक्स-रे और दर्जनों अवैध प्रसव तथा ऑपरेशन क्लिनिक संचालित है। उक्त क्लीनिकों को झोला छाप चिकित्सक किसी एमबीबीएस चिकित्सक के नाम का बोर्ड लगाकर सभी रोगों के साथ-साथ असुरक्षित प्रसव एवं ऑपरेशन कराने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।