साइबर जालसाजी मामले पर बिहार स्टेट पॉवर( होल्डिंग )कंपनी लिमिटेड ने उठाये सख्त कदम

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ बिहार
– विभाग के अधिकारी मिले ए०डी०जीआर्थिक अपराध इकाई ,साइबर क्राइम से
– जालसाजों पर चलेगा साइबर सेल का डंडा
पटना : बी०एस०पी०एच०सी०एल से संबंधित साइबर जालसाजी के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. जालसाजी के मामलों की विभाग ने भी पुष्टि की है. फर्जी मोबाइल मेसेज और इससे जुड़े ठगी के मामले को रोकने के लिए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बी०एस०पी०एच०सी०एल के सी०एम०डी श्री संजीव हंस ने सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल को श्री नैयर हसनैन खान,(एड़िश्नल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस-आर्थिक अपराध इकाई) के समक्ष ऐसे मामलों को संज्ञान में लाने का निर्देश दिया है. इसके तहत विभाग की ओर से अधिकारियों की एक टीम ए०डी०जी आर्थिक अपराध इकाई, साइबर सेल से मिली और साक्ष्य समेत मामले की विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया.
बी०एस०पी०एच०सी०एल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल ने लिखित आवेदन के द्वारा श्री नैयर हसनैन खान (ए०डी०जी, साइबर क्राइम) को साइबर क्राइम के ऐसे मामलों को संज्ञान मे लाते हुए उन्होने बताया की बिजली उपभोगताओ को लगातार पावर कट के मैसेज भेज जा रहा है ओर उनको भेजे गए फर्जी लिंक पर रीचार्ज करने के लीये गुमराह किया जाता है , इस संधर्भ मे जालसाजों के खिलाफ कठोर रुख इख्तियार करने एवं जरूरी पुलिस कारवाई करने का आग्रह किया है । श्री खान ने एस०पी साइबर क्राइम श्री शुशील कुमार को तत्काल प्रभाव से आदेश दिया की इन जालसाजों के खिलाफ सक्त कानूनी एवं पुलिस कारवाई कर उनकी नकेल कसी जाए और आम जनता को इस विषय मे जागरूक किया जाए ताकि वो जलसाज़ों के शिकार न बन सके।
विगत कुछ दिनों से विभिन्न मोबाइल नंबरो के माध्यम से संदेश भेजकर बिजली बिल भुगतान करने की शिकायत कई उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से की थी. विभाग के समक्ष आयी विभिन्न उपभोक्ताओं की शिकायतों के आधार पर अधिकारी सचेत हो गए हैं.
जालसाजों के इन तमाम हथकंडों पर लगाम लगाने के लिए विभाग ने अपनी कमर कस ली है और साइबर ठगों के अलग- अलग गिरोहों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी अपनी संयुक्त मुहीम का हिस्सा बनाया है. कारवाई के पहले चरण में विभाग जालसाजों के कई मोबाइल नंबरों की सूची साइबर सेल को मुहैया करवा चुका है और अग्रतर कारवाई के लिए उन नंबरों की जांच- पड़ताल साइबर सेल ने प्रारंभ कर दी है.
जालसाजों द्वारा उपयोग मे लाए जाने वाले कुछ नंबर इस प्रकार है -8788630773, 7679286946, 7001937987, 9433721566, 9339400778, 9091052034, 9883162036, 7864082266, 9144274387, 7811024528, 7935068113, 793506810, 7935068111, 8102117639 एवं 7935068112
हालाँकि बिजली बिल भुगतान से जुड़े साइबर ठगी के मामलों के रोकथाम के लिए बी०एस०पी०एच०सी०एल सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफार्म पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने को लेकर कई मुहीम पहले से ही चला रखा है।