सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नवादा से प्रदीप कुमार के रिपोर्ट।
नवादा: सरस्वती पूजा का पर्व और गणतंत्र दिवस एक ही दिन 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इस पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए डीएम उदिता सिंह तथा एसपी अम्ब्रीष राहुल के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। जारी संयुक्तादेश के अनुसार जिले में 259 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी दिनांक 26 जनवरी से 27 जनवरी के अपराह्न तक स्थिति सामान्य होने पर ही अपना स्थान छोड़ेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण करने को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित होगा। अग्निशमन पदाधिकारी को भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशाम व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। अग्निशाम पदाधिकारी का मोबाइल नम्बर-9661549866, 8757061036 है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन को अपने स्तर से चिकित्सिय पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दवाओं तथा एम्बुलेंस के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। अपर समाहत्ता उज्ज्वल कुमार सिंह तथा डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।