शेखपुरा में बरामद नर कंकाल की हुई पहचान,10 दिसंबर की शाम से किशोर था लापता ,हत्या की आशंका

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा : बुधवार की शाम शहर के जखराज स्थान से हुसैनाबाद गई सड़क के सुनसान बघार से बरामद नरकंकाल की पहचान बरामदगी के कुछ घंटों बाद ही कर ली गई। नरकंकाल की पहचान घटनास्थल से बरामद नरकंकाल के साथ – साथ मृतक के पेंट , शर्ट और चप्पल से परिवारवालों ने की। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के हथियावा ओपी में पड़ने वाले बिहटा गांव के राजेश यादव के पुत्र कुंदन कुमार , 15 वर्ष के रूप में की गई। जो कि शेखपुरा शहर के एक टेंट हाउस में काम करने के साथ साथ अपना पढ़ाई भी कर रहा था। इस बाबत मृतक के बड़े भाई चंदन कुमार ने अपने भाई की हत्या कर लाश को बघार फेंक दिए जाने की बात कही। उसने अपने ही गांव के एक युवक सौरभ कुमार के ऊपर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। बता दें कि गत 10 दिसंबर को किशोर टेंट हाउस में काम कर देर शाम तक घर नहीं लौटा। तब दूसरे ही दिन से उसके परिवार वाले उसका खोजबीन शुरू कर दिया था। साथ ही किशोर के गुमशुदगी का एक आवेदन नगर थाना पुलिस को देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी। उधर पुलिस ने घटनास्थल से बरामद नरकंकाल और सड़े गले कुछ मांस के लोथड़े को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। जबकि इस घटना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल में जमा हो गए है। परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।हत्या के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चला है।