शांतिपूर्ण मतदान के लिए नालंदा में प्रशासन सक्रिय, संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में चेकपोस्ट बनगंगा, राजगीर स्थान पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
इस जांच अभियान का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण रखना, आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना तथा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे सहयोग करें, आवश्यक पहचान पत्र साथ रखें, और वाहन जांच के दौरान प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव के हित में की जा रही है।