विद्यालय से कीमती सामान चोरी, लाखों का नुकसान

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क
नालंदा: सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव प्रखंड अंतर्गत पावाडीह पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चंडी मौ में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर कार्यालय का ताला तोड़ दिया। चोरों ने विद्यालय में रखे कीमती उपकरण व दस्तावेजों की चोरी कर ली।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, चोरी गए सामानों में एक एलपीफायर, माइक जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये और 2 टैब जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये है। इसके अलावा कुछ अन्य जरूरी कागजात भी चोरी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी। चोरी की इस घटना से विद्यालय में शिक्षकों और ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।