बीएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कि तिथि जारी

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : नालंदा जिले के प्रसिद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,लोदीपुर,बिंद, नालंदा में दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने ऑनलाइन काउंसलिंग कि तिथि जारी कर दी है |
उक्त बातो कि जानकारी CET बीएड में सफल सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामना देते हुए प्रेमलता मदन मोहन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के सचिव रंजित कुमार ने कहा कि दो वर्षीय CET बीएड 2022 के राज्य के नोडल पदाधिकारी प्रोफ़ेसर अशोक कुमार मेहता द्वारा सुचना दी गयी है कि CET बीएड 2022 कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थी 25 जुलाई से लेकर दिनांक 04 अगस्त तक अधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसलिंग एवं महाविद्यालयो/संस्थानों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे सभी सफल अभ्यार्थीयो को काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा |
अभ्यार्थीयो को रजिस्ट्रेशन के समय ही महविद्यालयो/संस्थानों का चयन भी करना होगा | अभ्यार्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयो/संस्थानों का चयन कर सकते है| काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क इस प्रकार है | Gen-1000 रुपये, Bc,Ebc,Female,Ews,Handicapped के लिए 750 रुपये एवं SC/St के लिए 500 रुपये | प्रो० अशोक मेहता ने बताया कि 11 अगस्त को वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयो/संस्थानों कि सूची जारी कर दी जाएगी | तथा 11 अगस्त से 22 अगस्त तक अभ्यार्थी आवंटित महाविद्यालयो/संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क सभी अभ्यार्थी ऑनलाइन ही जमा करेंगे | इसके बाद दिनांक 12 अगस्त से 26 अगस्त तक अभ्यार्थी आवंटित महाविद्यालयो/संस्थानों में पेपर सत्यापन करवाएंगे | इसके बाद नामांकन हो सकेगा |