बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, कई जिलों में साइबर क्राइम डीएसपी तैनात

पटना
जनादेश न्यूज़ नेटवर्क बिहार
पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 55 डीएसपी और एसडीपीओ का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. स्थानांतरण की सूची में पिछले 3 वर्षों से एक ही जिले में तैनात कई डीएसपी शामिल है. कई जिलों में सुरक्षा डीएसपी के अलावे साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए साइबर डीएसपी को भी तैनात किया गया है जिसमें पटना, नवादा और नालंदा मुख्यतः शामिल है. पटना में अनुराधा सिंह को साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है, नालंदा में ज्योति शंकर को साइबर क्राइम का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है जबकि नवादा में प्रिया ज्योति को साइबर क्राइम का डीएसपी बनाया गया है….. कई जिलों में तैनात यातायात डीएसपी का भी स्थानांतरण किया गया है.. ट्रांसफर/ पोस्टिंग का देखिए पूरी सूची….